Safed Dadhi Ka Ilaj सफ़ेद दाढ़ी का इलाज

Safed Dadhi Ka Ilaj 
सफ़ेद दाढ़ी का इलाज

Safed Dadhi Ka Ilaj



दोस्तों आज कल बढ़ी हुई दाढ़ी का युवाओं में बहुत ही ज्यादा Craze है, वो जमाना गया जब Clean Shave रहने वालों को सभ्य और शिष्ट माना जाता था आज के समय में दाढ़ी और मूछ बढ़ाना एक नया फैशन बन गया है।

ये वेबसाइट ख़ासकर दाढ़ी मूछ और इसके अलावा मर्दों से जुड़ी बातों को लेकर ही बनाई गई है ।
आपका कोई सवाल हो तो आप बेझिझक पूछें।

यहां पर हम Beard care, beard style, Beard oil, Beard grooming,Beard grow, दाढ़ी उगने के उपाय, दाढ़ी  बढाने के तरीके, दाढ़ी स्टाइल,  सभी जानकारी हिंदी में Share करेंगे ।

दोस्तों सफ़ेद बाल सामान्यतः उम्र मापने का या किसी के उम्र का अनुमान लगाने के पैमाने का काम करता है, अगर किसी की दाढ़ी सफ़ेद है तो हम मान लेते है की उनकी उम्र काफी ज्यादा ही है, कम से कम 40 साल के आसपास तो होंगे ही ।

सामान्यतः सफ़ेद दाढ़ी आने की उम्र 45 साल के आसपास होती है, आपने अपने से एक पीढ़ी पहले के लोगों को देखा होगा उनकी उम्र काफी होने के बाद भी उनकी दाढ़ी काली ही रहती है उसका कारण उनका अच्छा खानपान और परिश्रम करना है ।

लेकिन आज कल के प्रदूषण और खराब खानपान की वजह से  कम उम्र में ही लोगों की दाढ़ी सफ़ेद हो जाती है, इसका मुख्य कारण अधिक तनाव, खराब दिनचर्या और खानपान है और इस वजह से कम उम्र में भी अधिक उम्र दिखने लग जाती है जो किसी भी मर्द को पसंद नहीं होती है।

आज हम यहां देखेंगे की सफ़ेद दाढ़ी क्यों आती है और इसका इलाज क्या है ?

Safed Dadhi Aane Ke Karan 
सफ़ेद दाढ़ी आने के कारण 

बालों के काले रखने के लिए हमारे शरीर में मेलेनिन नामक एक पिगमेंट होता है जो हमारे शरीर में बालों को काला रखने के लिए जिम्मेदार होता है, मेलेनिन कि मात्रा उम्र बढ़ने के साथ कम होने लगती है इस से हमारे बालों का रंग सफ़ेद होने लग जाता है, कुछ लोगो का जवानी में ही दाढ़ी के बाल सफेद हो जाते है इस के कुछ कारण ये हो सकते है - 


1. तनाव - अगर किसी की दाढ़ी कम उम्र में ही सफ़ेद होना शुरू हो जाए तो इसका प्रमुख कारण उस व्यक्ति का अधिक मानसिक तनाव लेना, हर समय चिंताओं से घिरे रहना, हर चीज के बारे में गहराई से सोचना हो सकता हैं, इस लिए जितना हो सके तनाव मुक्त रहें ।

2. पैतृक - अगर आपके परिवार में आपसे बड़े लोगों और आप के पिता के भी बाल कम उम्र में ही सफ़ेद हो गए हो तो  आपके भी  दाढ़ी और मूंछ के बाल सफेद पैतृक प्रभावके कारण भी हो सकते हैं.

3. नशा - जो व्यक्ति नशे ड्रग्स और अन्य मादक पदार्थों और  अत्यधिक शराब का सेवनकरते हैं उन व्यक्तियों की दाढ़ी और मूंछ के बाल नशीले पदार्थ का सेवन करने की वजह से जल्दी सफेद होने के ज्यादा संभावना रहती है ।

4. धूप - अगर आप का कार्य ऐसा हो जिसमें आपको धूप में ज्यादा रहना पड़ता हो तो इस वजह से भी आपके बाल सफेद हो सकते है ।

अब हम देखेंगे की सफ़ेद दाढ़ी आने पर ऐसे क्या क्या घरेलू उपाय है जिसे हम अपना कर इस से छुटकारा पा सकते है -

Safed Dadhi ka ilaj
 सफ़ेद दाढ़ी का इलाज

1.
 आंवले का उपयोग - आप अपने खाने में विटामिन सी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें ख़ासकर आंवले का उपयोग करें। और आप दाढ़ी पर आंवले का पेस्ट बना कर लगाएं तथा आंवले के तेल का प्रयोग करें ।


2. गुलाब जल का प्रयोग - आप नियमित अपने चेहरे पर गुलाब जल लगाए इस से आपके चेहरे में नमी बनी रहेगी और इस से चेहरे के बालों का प्राकृतिक रंग वापिस हासिल करने में मदद मिलेगी।
इसके अलावा आप फिटकरी और गुलाब जल का सम्मलित रूप से पेस्ट बना कर अपने चेहरे पर लगाएं इस से आपके बालों का असली रंग वापिस आने लगेगा धीरे धीरे, जिनकी त्वचा रूखी है वो इसका प्रयोग ना करें।

गुलाब जल के साथ आप मूंग दाल का पेस्ट बना कर अपने चेहरे पर लगाएं इस से मूंग दाल  में,उपस्थित एक्सफोलिएटिंग तत्वों के कारण ये अनचाहे सफ़ेद बालों को हटाने में मददगार होती है ।

3. दालचीनी का प्रयोग - दालचीनी का प्रयोग करने से भी आप अपने बालों का प्राकृतिक रंग हासिल कर सकते है ।

4. हल्दी का प्रयोग - हल्दी एक अच्छा एंटीसेप्टिक और एंटी बैक्टिरियल  गुण रखने वाली औषधि है जिसका प्रयोग किसी भी प्रकार के बालों में कर सकते है इसका उपयोग करने से आप अनचाहे बालों से और अनचाहे सफ़ेद बालों से भी छुटकारा पा सकते है ।

5. प्याज का रस - बालों के झडने को कम करने और बालों का रंग बनाए रखने और उनको अपने प्राकृतिक रंग में वापिस लाने के लिए प्याज का रस एक अच्छा उपाय है, इसके लिए आप प्याज को अच्छे से पीस कर उसका रस निकाल लें और उसको अपने चेहरे पर जन्हा पर दाढ़ी नहीं है या जिस जगह दाढ़ी के बाल सफ़ेद हो गए है उस जगह लगाएं, इस से 2- 3 हफ्तों में ही आपके बाल वापिस काले आने शुरू हो जाएंगे ।
यह एक आसान उपाय है आप इसे जरूर उपयोग में लाएं ।

6. दाल और आलू का पेस्ट-  इस बेहतरीन आयुर्वेदिक नुस्खे से आप मूछ के सफेद बालों से छुटकारा पा सकते हैं। आलू और दाल को साथ मिलाकर लगाने से आप मूछ के सफेद बालों से छुटकारा पा सकते हैं। 
आलू और दाल से बना पेस्ट मूछ के अनचाहे बाल को हटाने के काफी काम आता है। 
आलू में ब्लीचिंग के प्राकृतिक गुण होने के कारणआलू को दाल के साथ मिलाकर मूछ पर लगाने से बालों का प्राकृतिक रंग वापस आ जाता है।


7. कच्चा पपीता - कच्चा पपीता त्वचा की समस्याओंऔर अनचाहे बालों को हटाने में काफी मददगार होता है। अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है तो पपीता आपके लिए सबसे बेहतरीन प्राकृतिक तत्व है। 
कच्चे पपीते में पपेन (papain) नामक एंजाइम बालों की बढ़त को रोकता है तथा ऐसा वह बालों की बढ़त की जगह से फॉलिकल्स को तोड़कर करता है। 
इसके अलावा यह त्वचाको बेहतरीन तरीके से एक्सफोलिएट करता है तथा मृतकोशिकाओं को हटाने में आपकी सहायता करता है।

8. पुदीने की चाय - इस चाय में बालों को प्राकृतिक दिखाने के सारे गुण मौजूद होते हैं तथा यही कारण है कि आपको इसका सेवन ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए। 
पुदीने की चाय का सेवन करके मूछ के बालों की असली रंगत वापस मिलती है। इससे भी आप मूछ और दाढ़ी के बालों के सफेद होने के कारण बूढ़ा नहीं दिखना पड़ता।

9. नारियल का तेल और कडी पत्ता - दाढ़ी और मूंछ के सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए कुछ कड़ी पत्ते लें और इन्हें नारियल के तेल में डालकर उबाल लें.
 तेल में पत्तों को उबालने के बाद इसे उतार कर ठंडा कर लें और फिर इस तेल से अपनी दाढ़ी और मूंछ के बालों की मालिश करें. 
इस तेल का प्रयोग अप अपने सिर के बालों को काला करने के लिए भी कर सकते हैं. 
इस तेल से मालिश करने से आपके सफेद बाल कुछ ही दिनों में काले हो जायेंगे |

10. आमला  जूस - जिनकी दाढ़ी पक रही है उनको एक महीने तक आपको रोजाना आमला जूस पीना चाहिये। यह बहुत ही प्रभावशाली उपाय है।

इसके आलावा अगर आप चाहते है कि आपके बालों का रंग कभी सफ़ेद ना हो तो आप अपने खानपान का विशेष ध्यान रखें और खाने में विटामीन , प्रोटीन , कार्ब्स का ध्यान रखें और जितना हो सके केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का उपयोग करने से बचें। 

Safed Dadhi Ka Ilaj 
सफ़ेद दाढ़ी का इलाज

उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी।
अगर आपका कोई सवाल है या सुझाव है तो कमेंट जरूर करें हम उसका हाथोंहाथ जवाब देंगे।